कैसा प्रेम है यह

कैसा प्रेम है यह
कि मन मेरा भरता नहीं
हर समय जो तेरे समीप गुजरा
वो नजरों से हटता नहीं

जाऊं कहीं भी मैं भले
मन मेरा लगता नहीं
साथ रहने का स्वप्न
आंखों से बिछड़ता नहीं


कैसा प्रेम है यह
कि सांत्वना भी देता है
पर पीड़ा भी गंभीर
हृदय प्रफ्फुलित भी करता
और भरता नयन में नीर। 

Comments

Popular posts from this blog

AN UNSENT LETTER

WHAT TO DO WHEN SHE DOESN'T TALK

I WISH IT DIDN'T END THIS WAY